15 Best News Portal Development Company In India
Search

December 6, 2025 1:54 pm

Search

आईफा अवार्ड की तैयारियों में जुटी जयपुर पुलिस: सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, संदिग्धों पर विशेष निगरानी

जयपुर | राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड (आईफा) के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया है। सीतापुरा स्थित जेईसीसी (जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर) में होने वाले इस भव्य आयोजन के लिए पुलिस ने एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटलों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर कड़ी निगरानी और सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है।

पुलिस आयुक्त ने दिए सुरक्षा निर्देश

जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने आईफा अवार्ड्स के दौरान सुरक्षा और लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को विशेष जिम्मेदारियां सौंपी हैं।

  • एडिशनल कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप को पूरे शहर में संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी और सुरक्षा चेकिंग अभियान की जिम्मेदारी दी गई है।
  • एडिशनल कमिश्नर डॉ. रामेश्वर सिंह को आईफा में आने वाले मेहमानों की सुरक्षा की कमान सौंपी गई है।
  • एडिशनल कमिश्नर योगेश दाधीच को यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि कार्यक्रम के दौरान कोई असुविधा न हो।

विशेष सुरक्षा और लॉजिस्टिक्स प्लान

आईफा में शामिल होने वाले मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था मानसरोवर के एक होटल और सीतापुरा की दो होटलों में की गई है। वहीं, दर्शकों और अतिथियों के लिए पांच हजार से अधिक वाहनों की पार्किंग सुविधा भी सुनिश्चित की जा रही है।

आईफा अवार्ड्स के चलते पूरे शहर में हाईअलर्ट रहेगा, और सुरक्षा एजेंसियां संदिग्धों पर पैनी नजर रखेंगी। जयपुर पुलिस आईफा आयोजकों के साथ नियमित समन्वय कर रही है, ताकि यह भव्य आयोजन सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके।

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Email

Leave a Comment

Read More

0
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More