जयपुर: आईफा (इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी) अवॉर्ड्स के प्रचारकों में शामिल सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा को आधिकारिक रूप से प्रचार सूची से हटा दिया गया है। इंडियाज गॉट लेटेंट शो में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद उनके खिलाफ विरोध शुरू हुआ, जिसके चलते यह फैसला लिया गया।
करणी सेना का कड़ा विरोध, दी चेतावनी
अपूर्वा मखीजा को 20 फरवरी को आईफा ट्रेजर हंट इवेंट के तहत उदयपुर में शूटिंग करनी थी, लेकिन राजपूत करणी सेना ने उनके आगमन का सख्त विरोध किया। संगठन के संभाग प्रमुख डॉ. परमवीर सिंह दुलावत ने कहा कि “अश्लीलता फैलाने वालों को हम यहां नहीं आने देंगे। अगर वे डबोक एयरपोर्ट पर उतरे तो विरोध झेलना पड़ेगा।“
पेरेंट्स पर की गई भद्दी टिप्पणी को लेकर विरोध
‘इंडियाज गॉट लेटेंट‘ स्टैंड–अप कॉमेडी शो के एक एपिसोड में पेरेंट्स और महिलाओं पर की गई अभद्र टिप्पणियों को लेकर विरोध तेज हो गया था। 8 फरवरी को यूट्यूब पर रिलीज हुए इस एपिसोड में यूट्यूबर समय रैना, रणवीर अलाहबादिया, आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा शामिल थे। शो के कंटेंट को लेकर कोटा के वकीलों ने भी नयापुरा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई।
27 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स, आईफा ट्रेजर हंट से हटाया गया नाम
सोशल मीडिया पर 27 लाख से अधिक फॉलोअर्स रखने वाली अपूर्वा मखीजा इस इवेंट में अली फज़ल के साथ शूटिंग करने वाली थीं। शूटिंग के लिए उदयपुर के सिटी पैलेस, अमराई घाट और पिछोला झील को लोकेशन के तौर पर चुना गया था। लेकिन विवाद बढ़ने के बाद आईफा ने उन्हें प्रचारकों की सूची से हटा दिया।
करणी सेना ने पर्यटन विभाग को ठहराया जिम्मेदार
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत ने कहा कि “सोशल मीडिया पर युवाओं के बीच गंदगी फैलाने वालों को करणी सेना रोकना जानती है।“ संगठन ने पर्यटन विभाग से भी ऐसे लोगों को समर्थन न देने की मांग की।
भविष्य में भी ऐसे मामलों पर रहेगा सख्त रुख
करणी सेना के कड़े विरोध और सार्वजनिक दबाव के कारण आईफा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपूर्वा मखीजा का नाम प्रचारकों की सूची से हटा दिया। संगठन ने साफ कर दिया है कि ऐसे किसी भी विवादास्पद व्यक्ति को राजस्थान में सहमति नहीं दी जाएगी।









