
जयपुर: रोटरी क्लब और रोटरी क्लब मैजेस्टी के संयुक्त तत्वावधान में श्वेतांबर जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आत्मरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। रोटरी सेल्फ डिफेंस एकेडमी की चेयरपर्सन रो. डॉ. पल्लवी सिंघवी के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यशाला में 100 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया और आत्मरक्षा की अनिवार्य तकनीकों का प्रशिक्षण लिया।
विशेषज्ञों ने सिखाईं आत्मरक्षा की आधुनिक तकनीकें
कार्यशाला में प्रसिद्ध प्रशिक्षक शिहान हेमंत कुमार और संदाई इंदिरा कुमारी की टीम ने विद्यार्थियों को शारीरिक और गैर–शारीरिक आत्मरक्षा तकनीकों की गहन जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान खतरनाक परिस्थितियों में त्वरित निर्णय लेने और आत्मरक्षा के प्रभावी तरीकों पर जोर दिया गया।
विशेष अतिथियों की उपस्थिति से बढ़ा उत्साह
इस अवसर पर रोटरी क्लब जयपुर से रोटेरियन प्रदीप ठोलिया और भक्ति शर्मा, तथा रोटरी क्लब मैजेस्टी से अनुजा गोलेछा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने छात्रों को स्वरक्षा कौशल सीखने और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।
भविष्य में भी जारी रहेगा प्रशिक्षण अभियान
कार्यशाला की सराहना करते हुए स्कूल के प्रिंसिपल डी.के. गुप्ता ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को सशक्त बनाने के लिए बेहद आवश्यक हैं और भविष्य में भी इस तरह के प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाने चाहिए।
रोटरी क्लब की यह पहल बच्चों को आत्मरक्षा के प्रति जागरूक करने और उन्हें मानसिक एवं शारीरिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।









