15 Best News Portal Development Company In India
Search

December 6, 2025 11:05 am

Search

जेईई मेन्स में 44 छात्रों ने 99 % हासिल की: जयपुर के टॉपर्स का हुआ भव्य स्वागत

जयपुर: आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (AESL) ने जेईई मेन्स 2025 (सत्र 1) में राजस्थान के 77 से अधिक छात्रों की शानदार सफलता की घोषणा की है। इन छात्रों ने 99 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा साबित की है। इनमें जयपुर के 44 छात्र शामिल हैं, जिनका भव्य स्वागत किया गया।

टॉपर्स की शानदार उपलब्धि

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के क्षेत्रीय निदेशक अखिलेश दीक्षित ने बताया कि जयपुर के गौरव लांबा (99.92%), गौरव सिंह शेखावत (99.90%), लक्ष्य (99.84%) और हार्दिक जैन (99.82%) ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया।

इसके अलावा, बीकानेर के श्रीधर शर्मा (99.88%) और श्रीगंगानगर के यश गुप्ता (99.86%) भी शीर्ष स्थान पर रहे। खास बात यह रही कि कोटा के प्रतीक बाजपेयी ने फिजिक्स में 100% स्कोर कर इतिहास रच दिया

टॉपर्स का भव्य सम्मान समारोह

 

जयपुर के इन मेधावी छात्रों का परंपरागत माला और साफा पहनाकर सम्मान किया गया। ढोल-नगाड़ों की धुन पर छात्र जश्न में झूमते नजर आए

अखिलेश दीक्षित ने छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए कहा, “हमें जेईई मेन्स 2025 में अपने छात्रों की शानदार उपलब्धियों पर गर्व है। उनकी मेहनत, लगन और हमारी कोचिंग रणनीति ने इन शानदार परिणामों को संभव बनाया है।”

आकाश कोचिंग के छात्रों का दबदबा

इनमें से अधिकांश छात्र आकाश के कक्षा कार्यक्रम का हिस्सा थे, जिसका उद्देश्य छात्रों को आईआईटी-जेईई जैसी कठिन परीक्षाओं के लिए तैयार करना है।

छात्रों के लिए आगे के अवसर

जेईई मेन्स परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाती है, जिससे छात्रों को अपने स्कोर सुधारने के अधिक अवसर मिलते हैं। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज ने सभी सफल छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं और उनकी आगामी परीक्षाओं में सफलता की कामना की है

यह शानदार उपलब्धि राजस्थान के होनहार छात्रों की कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट कोचिंग के समर्पण को दर्शाती है।

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Email

Leave a Comment

Read More

0
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More